BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

स्थानीय युवाओं को नौकरी के मामले को लेकर विवो कंपनी पर किसान एकता संघ का प्रदर्शन

 


अगर मांगों को नहीं माना गया तो 22 तारीख के बाद कंपनी पर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगाः बृजेश भाटी

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

स्थानीय युवाओं को नौकरी के मामले को लेकर विवो कंपनी पर किसान एकता संघ ने प्रदर्शन किया। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर महापंचायत की, पचायत की अध्यक्षता बाबा शयौराज सिंह ने की। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर और प्रदेश मिडिया आलोक नागर  ने बताया कि आज क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर विवो स्थित कंपनी पर महापंचायत की जिसमें दर्जनों गांवो के किसान शामिल हुए बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसीपी थर्ड बृजनंदनराय, एस.ओ. ईकोटेक फर्स्ट शरद शर्मा, दनकौर एस.ओ. अरविंद पाठक और कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंची। कंपनी की तरफ से किसानों से महापंचायत में वार्ता करने पहुंचे एचआर मैनेजर देवेंद्र सिंह व समक्ष खंडेलवाल। वार्ता में किसानों की तरफ से क्षेत्र के युवाओं के रोजगार की मांग का मुद्दा उठाया गया, जिसमें कंपनी मैनेजमेंट ने क्षेत्रीय किसानों को आश्वस्त किया कि कंपनी में जल्द ही जो भर्ती निकलेगी उसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, किसी भी स्थानीय युवाओं को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। बाहरी एड्रेस बनवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। किसान एकता संघ नेता डा0 विकास प्रधान ने कंपनी मैनेजमेंट से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने की मांग की, जिसको कंपनी ने कहा कि आपके बात को कंपनी के मैनेजमेंट के सामने रखा जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने कहा कि कंपनी को 22 नवंबर का समय दिया गया है, अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो 22 तारीख के बाद कंपनी पर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा। इस मौके पर राजेंद्र नागर, गीता भाटी, गजब प्रधान, लीला नागर, प्रताप नागर, रिंकू भाटी, बेगराज नागर, मेहरबान अटटा, जगत भाटी, श्री कृष्ण बैसला, आलोक नागर, बृजेश भाटी, लोकेश भाटी,कृष्ण नागर, अमित अवाना, कमल यादव, अखिलेश प्रधान, सतीश कनारसी, योगेश भगत जी ,अभिषेक भाटी, अमित कसाना, जीतू नागर, मनीष बीडीसी, प्रदीप भाटी, भोला भड़ाना, नवीन नागर, विजयपाल, बल्ले नागर, श्यामवीर, विक्रम नागर, ओमबीर प्रधान, अरविंद सेक्रेटरी, बिट्टू नागर, मिथिलेश भाटी, मोहित नागर, राजू नागर, शुभम चेची, नरेंद्र भडाना, मोहित नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।