BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग


सचिव पद के संभावित प्रत्याशी पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट ने एक पत्र जिलाधिकारी और साथ में जिला जज को सौंपा
साफ सफाई अभियान के आठवें दिन  चैबरों के इर्द गिर्द नालियों की सफाई कराई: पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के सचिव पद के संभावित प्रत्याशी पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट ने लगातार आठवें दिन साफ सफाई अभियान जारी रखा और नालियों की सफाई कराई वही सचिव पद हेतु तैयारी कर रहे पंडित राकेश शर्मा के सफाई अभियान से सभी अधिवक्ता खुश नजर आए और मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि वाकई चैंबरस के इर्द-गिर्द सफाई अभियान कर स्वच्छता का संकेत दिया गया है जो कि काबिले तारीफ है। वहीं दूसरी ओर सचिव पद के संभावित प्रत्याशी पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट ने जिला न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। साथ ही जिला जज से मुलाकात कर इस संबंध में एक पत्र सौंपा गया है। सचिव पद हेतु तैयारी कर रहे पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट ने "विजन लाइव" डिजिटल मीडिया को बताया कि गौतमबुधनगर जिला न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का भी एक अहम मुद्दा है। पूर्व में यहां एक अधिवक्ता साथी की मौत हो गई थी साथ में एक मुलजिम की भी कचहरी परिसर मैं गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इन सब घटनाओं को देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सके, इसी मांग को लेकर एक पत्र जिलाधकारी गौतमबुद्धनगर  को सौंपा गया है, साथ ही यह पत्र जिला जज गौतमबुद्धनगर को भी देते हुए सीसीटीवी कैमरे न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर लगाए जाने की मांग की गई है। उम्मीद है कि पत्र को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका दूसरा प्रमुख मुद्दा साफ-सफाई है यही कारण है कि पिछले 8 दिनों से चैबरों के इर्द-गिर्द निरंतर सफाई अभियान जारी है। शुक्रवार को भी नालियों की सफाई का अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया गया है। यह सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा।