BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रजत पदक जीतने पर डीएम सुहास एलवाई को केक बुके वह गिफ्ट देकर बधाई दी

विजन लाइव /गौतमबुद्धनगर
टोक्यो पैराओलिम्पिक में रजत पदक जीतने पर गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी  सुहास एल. वाई. को  जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर श्रीमति गीता भाटी ( बे शि वि ), मंजू नागर ( समृद्धि नागर फाउंडेशन चेयरमेन ) व अनीता नागर ( जिला क्रीडाधिकारी  ) ने जाकर केक,बुके व गिफ़्ट देकर उन्हें हार्दिक बधाई  दी है। इस मौके पर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला क्रीडा अधिकारी अनीता नागर ने कहा कि सभी जनपदवासियों के लिए एक सौभाग्य का विषय है कि जिलाधिकारी के रूप में तैनात सुहास एल. वाई . बैडमिंटन जैसे खेल के क्षेत्र से आते हैं और उन्होंने पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीतकर गौतमबुद्धनगर ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया हैं। समृद्धि नगर फाउंडेशन की चेयरमैन मंजू नागर ने कहा कि जिलाधिकारी ने पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीतकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है जिनसे खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं को नई प्रेरणा मिल रही है । श्रीमति गीता भाटी ( बे शि वि ) ने कहा कि रजत पदक विजेता जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की इस प्रेरणा से और भी कई प्रतिभाएं सर्वोच्च स्थान हासिल करने के लिए आतुर होंगी।