BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने जिला जेल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया

 


 


350 बदियों के नेत्रों की जांच कर कुल 230 बंदियों को चश्में वितरित किए गए

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा जिला जेल में बंद बंदियों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमे बंदियों को निशुल्क चश्में भी वितरण किए गए। शिविर का शुभारंभ जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह द्वारा किया गया। रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सरदार मंजीत सिंह ने बताया कुल 350 बदियों की जांच की गई जिसमें कुल 230 बंदियों को चश्में वितरित किए गए। लक्ष्मी ऑप्टिकल के अनुभवी डॉ0 मनोज सिंघल ने बताया कि ज्यादातर बंदियों की नजदीक की नजर ज्यादा कमजोर थी, जिससे उन्हें अखवार व किताब पढ़ने में भी दिक्कत हो रही थी। कमजोर नजर वाले सभी बंदियों को चश्मे उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में जेल प्रशासन की ओर से जेलर ए.के. सिंह, जेल चिकित्सक डा0 विवेक पाल सिंह, संजय सिंह मौजूद रहे एवं क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग, एमपी सिंह, के.के. शर्मा, प्रदीप जैन, अजीत सिंह,अमित राठी और अतुल जैन आदि पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।