विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने नोएडा 18 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत के लिए विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया । शनि मंदिर बख्तावरपुर मे पंचायत की अध्यक्षता बाबूराम ने तथा असगरपुर में पंचायत की अध्यक्षता बाबा नरपत अवाना एवं गड़ी शास्त्री में धर्मी चौहान, वाजिदपुर में पंचायत की अध्यक्षता बाबा करम सिंह चौहान ने की। सभी जगह संचालन मीडिया प्रभारी अशोक भाटी ने किया । एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने कहा पिछले 10 महीने से धरने पर तीनों काले कानूनों को भारत सरकार वापस कर नहीं कर रही है। एमएसपी पर कानून बना नहीं रही। किसानों से बात कर नहीं रही । यह सरकार तानाशाही हो रही है। गौतमबुद्धनगर के किसानों को तीनों प्राधिकरण द्वारा बहुत ही ज्यादा सताया जा रहा है। किसानों को उनका हक मिल नहीं रहा। पिछले काफी समय से नोएडा प्राधिकरण पर किसान धरने पर है। किसानों को 10 परसेंट प्लॉट, 64 परसेंट मुआवजा एवं युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है । इन सभी समस्याओं को लेकर आने वाली 18 तारीख को भारतीय किसान यूनियन संगठन एक महापंचायत कर रहा है, जिसमें आप सभी किसान भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस महापंचायत को सफल बनाएं और अपने हक के लिए एकजुट होकर तानाशाही सरकार को मुंहतोड़ जवाब दें। किसानों की पंचायतों में एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, गजेंद्र चौधरी, मटरू नागर ,परविंदर अवाना ,सुंदर बाबा, बेली भाटी, महेश खटाना, सुमित तंवर, संदीप अवाना, योगी नंबरदार ,रविंद्र भगत जी, प्रमोद सफीपुर ,रविंदर भाटी धर्मेंद्र सिंह ,पवन चौहान ,बेली भाटी, अमित डेढा ,अनिल अवाना आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।