BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर दनकौर के छात्रों से मुखातिव हुए

विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर के द्वारा आनलाइन सेमिनार का आयोजन लीड स्कूल के सहयोग से किया गया

विजन लाइव/दनकौर

विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर के द्वारा आनलाइन सेमिनार का आयोजन लीड स्कूल के सहयोग से किया गया। इस सेमिनार को भारत के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने संबोधित किया। सुनील गावस्कर ने अपने अनुभव छात्र छात्राओं के साथ शेयर किए तथा कहा कि आने वाले समय में आपकी परीक्षा शुरू हो जाएंगी अतः सभी छात्र छात्राएं अभी से मन लगा कर पढ़ाई करे और जरा सा भी मानसिक तनाव न लें भरपूर नींद ले। वहीं सभी अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान केंद्रित करे। अभी सभी छात्र छात्राएं स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और स्कूल की शिक्षा के बाद आप सभी छात्र छात्राएं कॉलेज में प्रवेश लेंगे।  सभी छात्र छात्राएं अभी से अपनी झिझक खत्म करें सभी के सामने दृढ़ विश्वास के साथ बात करें और दबाव को अपने पर हावी न होने दें। स्कूल के प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने श्री सुनील गावस्कर का धन्यवाद किया और कहा कि सभी छात्र छात्राएं बगैर दबाव के अपनी पढ़ाई करें और यदि कुछ भी आपके समझ में नहीं आ रहा है तो वगैर घबराए अपनी बात टीचर से कहें। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजलि गोविल ने सभी अभिभावकों और सुनील गावस्कर का धन्यवाद किया और कहा कि स्कूल समय समय पर आगे भी लीड स्कूल के सहयोग से इस तरह के आयोजन करता रहेगा।