BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गाय माता को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने की मांग को लेकर पदयात्रा पहुंची गाजियाबाद

 





विजन लाइव/गाजियाबाद

 गौ सेवक राहुल गुर्जर के द्वारा गौ पदयात्रा मुजफ्फरनगर के खतौली के गांव मन्तौड़ी के गाय माता मंदिर के प्रांगण से परम श्रद्धा योगाचार्य स्वामी कर्मवीर जी महाराज एवं नवनिर्वाचित एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। यह यात्रा मन्तौड़ी से मवाना क्षेत्र के देहात से होकर मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर होते हुए गाजियाबाद पहुंची। गाजियाबाद में गौ पदयात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। गौ जागरूक पदयात्रा यात्रा अभियान के संयोजक राहुल गुर्जर गाजियाबाद पहुंचने पर लोहिया नगर रोड पर सतीश त्यागी एवं मांगेराम त्यागी के द्वारा फूल माला पहनाकर एवं गाय की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया। यात्रा में सैकड़ों युवा पैदल चलकर लोगों को गाय की रक्षा करना हेतु लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे हैं। गौ जागरूक पदयात्रा के संरक्षक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से लोगों को गाय के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज गाजियाबाद से चलकर पदयात्रा गौतमबद्धनगर के दुजाना गांव पहुंचकर दादी सती मंदिर के प्रांगण में रात्रि विश्राम करेगी। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 10 अक्टूबर को यात्रा का समापन ग्रेटर नोएडा के सिग्मा टू,क्यामपुर गांव में होगा। समापन समारोह कार्यक्रम में सनातन धर्म के महामंडलेश्वर एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ केंद्र एवं राज्य स्तर के कई मंत्री शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित पत्र सौंपा जाएंगे। इस पत्र के माध्यम से गाय माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की प्रमुख मांग रहेगी। इस दौरान गौ सेवक राहुल गुर्जर, मोहित प्रधान, युग कसाना, अनिल भाटी, बिजेंद्र प्रधान, दीपक चपराना, राहुल बैंसला, नवीन भाटी, सेवन भाटी, राजन भाटी, अंकित बैसला, प्रवीण भाटी, विनोद चौधरी, राहुल मावई, अनु चौधरी, राजदीप गुर्जर, लोकेश चौधरी, अरविंद कुमार तेवतिया, अजय भाटी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।