विजन लाइव /दनकौर
विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर में नवरात्रि और दशहरा पर्व के उपलक्ष्य मे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ स्कूल की उपप्रधानाचार्य श्रीमती सरोज सिंह ने किया। बच्चे सीता,राम,हनुमान आदि बने थे। क्लास 1st से क्लास 2nd के बच्चो ने इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। 1st,2nd,3rd स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्कूल की उपप्रधानाचार्य श्रीमती सरोज सिंह ने नवरात्र और दशहरा पर्व की सभी को बधाई दी और हम दशहरा क्यों मनाते हैं इस पर अपने विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में पिंकी, शालिनी, रेनू,नीतू,दिनेश, हैरी आदि अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।