विजन लाइव/दनकौर
दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर नरेंद्र तिवारी के आदेशानुसार को गांव नवादा में डा. आशुतोष सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जांच में 42 बुखार मरीजों की जांच कर दवाई और ओ आर एस के घोल बांटे गए । डॉ आशुतोष सिंह ने बताया कि इस बुखार में ओआरएस का घोल नारियल पानी लिक्विड ज्यादा से ज्यादा पिए और खाने पीने पर ज्यादा ध्यान दें । अपने आसपास सफाई रखें । डेंग्यू से मौत हुए परिवार के घर स्वास्थ्य विभाग टीम जाकर जांच कर पीडित ग्रामीणों को दवाएं दी। इस दौरान स्टाफ नर्स सुषमा, स्टाफ नर्स कुसुम, पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा आदि मौजूद रहे।