विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
थाना बीटा-2 के तहत जगत फार्म प्रत्येक शोरूम से लेडीस सूट के पार्सल को चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत जगत फार्म पुलिस चौकी में दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 8.40 बजे जगत फ़ार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा में श्री गणपति कलेक्शन कपड़े का शोरूम के बाहर रखा लेडीज़ सूट का पार्सल कुछ महिलाओं ने चोरी कर लिया।पास में ही खड़े गोलगप्पे वाले को महिलाओं ने अपनी बातों में लगा लिया ओर बाक़ी ने पार्सल को खिसकाकर एक तरफ कर लिया ओर लेकर रफूचक्कर हो गयी।पार्सल में लगभग 45000 रु कीमत के लेडीज सूट व साड़ी थी। पीड़ित दुकानदार की ओर से इस मामले की शिकायत जगत फार्म पुलिस चौकी में में जाकर दे दी गई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।