BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नोएडा में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर प्रतियोगिताएं संपन्न

 









समृद्धि नागर फांउंडेशन की अध्यक्ष व महाराज अग्रो फूड प्रा0 लि0 की अध्य़क्ष अनीता नागर ने केले, सेब और चॉकलेट का बांटे

 










विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

2 अक्टूबर के दिन भारतवर्ष की दो महान महापुरुषों की जयंती मनाई।  गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी दो महान आत्माओं का जन्मदिन 2 अक्टूबर को आता है।  इसी उपलक्ष में गौतमबुद्धनगर की जिला खेल अधिकारी अनीता नागर ने मुख्य अतिथि के रूप में समृद्धि नागर फ़ाउंडेशन की चेयरमैन और महाराजा एग्रो फूट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमति मंजू नागर को आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसमें उसने बच्चों के कई कॉम्पिटिशन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से 14 साल तक की बच्चियों का रेस कम्पटीशन और  17 वर्ष कीकी बच्चियों का Raceकॉम्पिटिशन करवाया उसके बाद 14 साल तक के लड़कों का रेस प्रतियोगिता और अंडर (सेवेनटीन )17 लड़कों का दौड़ Race कॉम्पिटिशन करवाई और उसके बाद हमारे राष्ट्रीय ध्वज (Flag ceremony)फहराया गया है और राष्ट्रगान गाया गया उसके बाद बच्चों को खाने के लिए केले सेब और चॉकलेट का वितरण किया गया। जिला खेल अधिकारी अनीता नागर ने  बताया कि  मेरी ज़िंदगी के अनुभवों में ऐसे पल बोहोत अच्छे होते हैं, इसके लिए मैं परमात्मा का बार बार धन्यवाद करती हूँ कि मुझे इसी तरह बच्चों के लिए कुछ करने का और देश के लिए कुछ करने का मौक़ा मिलता रहे, इसके लिए मैं अनीता नागर का बहुत शुक्रियादा अदा करती हूँ और धन्यवाद देती हूँ कि वह ऐसे ही प्रोग्राम कराती रहे बच्चों को मनोबल (मोटिवेट )बढ़ाती रही और बच्चे अपने देश के लिए खेले और देश का नाम रोशन करे और परमात्मा मुझे भी मौक़ा दे बच्चों के लिए देश के लिए कुछ करने का जय हिन्द जय भारत भारत माता की जय।