BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर नगर में महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकली

विजन लाइव/ दनकौर 
 दनकौर नगर में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर गौतमबुद्धनगर द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से सुसज्जित बैंड बाजों के साथ द्रोणाचार्य मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे शहर में निकाली गई । इसमें भगवान गणेश की झांकी,  महाकाली का अखाड़ा ,लक्ष्मी जी की झांकी ,भामाशाह – महाराणा प्रताप की झांकी एवं अग्रसेन जी की सवारी प्रमुख आकर्षक का केंद्र रही । भगवान गणेश जी की झांकी का शुभारंभ  प्रेमचंद  गोयल ने नारियल फोड़कर किया।  इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हिमांशु तायल ,प्रबंधक शिवा जैन ,कोषाध्यक्ष वैभव मित्तल ,सचिव रोहित गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषभ जैन ,दीपांशु मित्तल, विनय गोयल, विकास गोयल, उप प्रबंधक गोपाल गोयल और  सौरभ गर्ग,  दीपांशु गोयल ने प्रेमचंद  को गले में अंग वस्त्र अग्रसेन जी की माला एवं बुके देकर सम्मानित किया । भगवान गणेश जी को माला अर्पण विशिष्ट अतिथि श्र कांति चंद्र गोयल  के द्वारा की गई। समिति के उप कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग ,विभोर तायल, राघव सिंघल ,प्रिंस सिंघल, उपसचिव सचिन गर्ग, अंकित गर्ग ,पुनीत गोयल ने अग्रसेन जी की माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। महाकाली के अखाड़े का शुभारंभ बिहारी लाल इंटर कॉलेज के अध्यक्ष  कमल गोयल ने नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हिमांशु तायल, उपाध्यक्ष अंशु गर्ग ,अंकुर जैन ,अमन गोयल ,हैप्पी जैन ने कमल गोयल को अग्रसेन  की माला एवं बुके देकर सम्मानित किया । लक्ष्मी जी के डोले का शुभारंभ  राकेश कुमार गर्ग अध्यक्ष श्री  द्रोण गौशाला समिति दनकौर ने नारियल फोड़कर किया । इस मौके पर समिति के प्रबंधक शिवा जैन, ,मीडिया प्रभारी आलोक गोयल मंडल संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा ,हिमांशु मित्तल, क्षितिज गर्ग उर्फ छोटू संगठन मंत्री ,पुनीत गोयल ,युगल तायल सचिन गोयल ने राकेश गर्ग  को अग्रसेन जी की माला एवं बुके देकर सम्मानित किया । मां लक्ष्मी जी को विशिष्ट अतिथि पवन गोयल कबाड़ी एवं पवन तायल  ने माल्यार्पण किया । समिति के कोषाध्यक्ष वैभव मित्तल एवं व्यवस्थापक लकी गर्ग, सचिन गोयल ,गौरव सिंघल ,प्रशांत गर्ग ने अग्रसेन जी की माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। भामाशाह के डोले का शुभारंभ मुख्य अतिथि  नंद किशोर गर्ग पूर्व प्रबंधक श्री द्रोण के गौशाला समिति ने नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हिमांशु तायल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषभ जैन ,हैप्पी जैन, प्रबंधक शिवा जैन ने अग्रसेन जी की माला एवं बुके देकर सम्मानित किया । महाराजा अग्रसेन  की सवारी का शुभारंभ समिति के समस्त पदाधिकारियों ने नारियल फोड़कर किया तथा अग्रसेन  को विशेष अतिथि भाजपा नेता शैलेंद्र गोविल ने माल्यार्पण किया समिति के विशेष सहयोगी नीरज गोयल ,विकास गोयल ,आकाश गोयल ,ध्रुव गर्ग ,परविंदर कपासिया ,सचिन गर्ग ,दीपक सिंघल आदि ने शैलेंद्र गोविल को अग्रसेन  की माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। दिल्ली का सोहनलाल बैंड , राय की नफीरी  ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया , अग्रवाल बैंड दिल्ली ने मधुर धुनों के साथ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा , मधुर डीजे ने भी खूब धूम मचाई , विकास गोयल कपड़े वाले ,आदेश गोयल पंसारी ,संजय कुमार पान वाले ,अंकुर गोयल भट्टे वाले ,मुन्ना सिंघल ,दीपक गर्ग ब्रेड वाले, मुन्ना टेंट वाले ,मनीष मित्तल, शशांक गोयल  शैंकी, प्रवेश मित्तल, मुकेश गोयल हलवाई ,डॉ उदित मित्तल ,अभिषेक मांगलिक ,शुभम तायल ,अमित गोयल रेडीमेड ,रोहित चौधरी कैलाश शर्मा, मुकेश जैन ने संपूर्ण व्यवस्था संभाली। संदीप गर्ग ने अग्रसेन जी की भूमिका सुनीत गोयल उर्फ सिंटू चौधरी ने भामाशाह की भूमिका ,उनके भतीजे प्रयांशु चौधरी ने महाराणा प्रताप की भूमिका , लक्ष्मी  की भूमिका देवयानी अग्रवाल , गणेश  की भूमिका कान्हा गर्ग  एवं दो घोड़ों की सवारी युग जैन , रिप्पुल सिंघल ने निभाई । इस मौके पर दनकौर के समस्त अग्रवाल बंधुओं ने विशेष सहयोग किया दनकौर की सामाजिक कार्यों में उभरती हुई नव दुर्गा मंडल की समस्त टीम ने भरपूर सहयोग दिया। इसकी विशेष चर्चा यह रही कि इस बार पूरी की पूरी अग्रवाल समिति युवाओं की टीम थी।