BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लिफ्ट देकर बेटी से मिलने के लिए आए व्यक्ति से हेरा फेरी कर करीब 50 हजार रूपये की नकदी लूटी

 


थाना कासना कोतवाली पुलिस ने इस तरह की घटना की कोई जानकारी होने से किया इंकार

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

थाना कासना कोतवाली क्षेत्र. में लिफ्ट देकर बेटी से मिलने के लिए एक व्यक्ति से हेरा फेरी कर करीब 50 हजार रूपये की नकदी लूट ली। लुटेरों ने उक्त व्यक्ति से कहा कि पुलिस चौकी पर गाड़ी लिखवाकर अभी आते हैं, जब नही लौटे तो व्यक्ति ने लिफाफा खोला तो वह खाली था। ठगी का शिकार हुए पीडित ने इस मामले की सूचना पुलिस चौकी में जाकर दे दी हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई सूचना नही मिली है यदि कोई शिकायत मिलेगी जो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सतीश चन्द्र पुत्र श्री खोमपाल गुप्ता निवासी ग्राम नांद थाना फरीदपुर जनपद बरेली अपनी बेटी के यहां कासना मिलने के लिए दिनांक 07-10-2021 को आया था। आज दिनांक 09-10-2021 को वापस अपने गांव जाने के लिए कासना बस स्टैंड पर सतीश चन्द्र  बस के इंतजार में खड़ा था। इतने में एक गाड़ी जिसका नंबर नमालुम आई और बुलंदशहर के लिए आवाज लगाई। इस पर सतीश चंद उस गाड़ी में बैठ गया। घंघोला चौकी से निकलने के बाद गाड़ी वालो ने सतीश चंद्र से कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग हो रही है यदि तुम्हारे पास कोई नंबर दो का माल़ या कोई पैसा है तो बता दो। सतीश चंद्र ने कहा कि उसके पास नंबर दो का कोई मालं नहीं है लेकिन 50000/रुपए हैं। गाडी चालकों ने सतीशचंद्र को एक लिफाफा पीले रंग का दिया और कहा कि यह पैसे इस लिफाफे में रख दो। तब उसने पैसे उस लिफाफे में रख दिए और लिफाफा ले लिया। कुछ आगे चलने पर गाडी चालकों ने फिर सतीशचंद्र से कहा कि आगे चेकिंग है, चेकिंग के बाद तुम्हे वापस यह लिफाफा दे देंगे। लेकिन घंघौला चौकी से आगे जहा मूर्ति बनती हैं वहा पर लिफाफा देकर सतीश चंद्र को उतार दिया और कहा कि हम पुलिस चौकी पर गाड़ी लिखवाकर अभी आते हैं और गाड़ी लेकर भाग गए। उनके जाने के बाद जब सतीश चंद्र ने लिफाफा खोला तो वह खाली था। यह देख कर मानो सतीश चंद्र के पैरो तले से जमीन ही निकल गई। तत्पश्चात इस मामले की सूचना पीडित सतीश चंद्र ने पुलिस चौकी घंघौला में जाकर दी। इस बारे में थाना कासना कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस तरह घटना कोई जानकारी नही मिली है यदि कोई शिकायत आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।