BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रक्तदान शिविर में 160 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया

 


रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में रक्तदान शिविर संपन्न


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में किया गया और जिसमें कुल 185 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से 160  विद्यार्थियों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सौरभ बंसल ने बताया कि इस समय डेंगू के कारण ब्लड बैंक में खून की कमी चल रही थी, जिसे पूरा करने के लिये आईआईएमटी कॉलेज के एम.डी. मयंक अग्रवाल से शिविर लगाने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर कॉलेज कैम्पस में शिविर लगाने की अनुमति प्रदान की। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष अमित राठी ने बताया कि कोरोना के कारण 20 महीने बाद इतना बड़ा पहला कैम्प लगा है। प्राप्त रक्त से सैकड़ो लोगो की मदद की जा सकेगी। कैम्प में आईआईएमटी ग्रुप के डायरेक्टर जनरल डा0 एम.के. सोनी, डायरेक्टर उमेश कुमार और डा0 विभा सिंह, डा0 अमृता पचौरी, डा0 एस.एस. त्यागी, डा0 अविन बख्शी, डा0 बी.पी. मल्लिकार्जुन, डा0 मोनिका रस्तोगी, डा0 पूनम पांडे आदि का विशेष सहयोग रहा। रोटरी क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, एम.पी सिंह, असिस्टेंट गवर्नर विनोद कसाना, के.के. शर्मा, अतुल जैन, विजय शर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।