किसान से 1 लाख रूपये लूटने वाले बदमाशों के बीच पुलिस की दनकौर बाइपास पर हुई मुठभेड
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
थाना
दनकौर पुलिस ने किसान से हुई 1 लाख रूपये की लूट के मामले में मुठभेढ के दौरान 2
बदमाशों दबोच लिया है। जब कि पुलिस 2 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
किसान के साथ यह लूट की घटना उस समय हुई थी जब बैंक से रूपये निकाल कर जा रहा था
मगर बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे रूपये लूट लिए। डीसीपी अमित कुमार ग्रेटर
नोएडा, जोन-3 ने बताया
कि दिनांक 31-10-2021 को थाना दनकौर पुलिस व बैंक से निकले किसान से 1 लाख रूपये
लूटने वाले बदमाशों के बीच दनकौर बाइपास पर हुई मुठभेड में बदमाश सुमित पुत्र
योगेश चौहान निवासी छिडावली थाना हरदुआगंज अलीगढ़ गोली लगने से घायल हो गया जब कि
उसका साथी दीपक पुत्र सुनील चौहान निवासी माचुआ अलीगढ को पुलिस ने मौका पाकर दबोच
लिया। जब कि इस मामले में दीपक पुत्र जयपाल सिंह निवासी ठसराना थाना दनकौर व
जितेन्द्र पुत्र राकेश सोलंकी निवासी दस्तूरा थाना ककोड बुलंदशहर को दनकोर पुलिस
द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में ही मुठभेड में गिरफ्तार हुए बदमाशो के संबंध मे
जानकारी प्राप्त हुई थी कि उनके साथी बदमाश बताए गए स्थान पर उनसे मिलने आ रहे
हैं। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 58,550 रूपये, 02 तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
हुई है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 27-10-2021 को दनकौर से बैंक से निकलने के
पश्चात सोहनपाल नामक व्यक्ति से बैंक से निकाले गए 1,00,000 रूपये लूट लिए गए थे।
अभियुक्तो द्वारा वादी का बैंक से ही पीछा कर आगे चपरगढ़ कट से पहले लूट की गई थी।
घायल बदमाश सुमित पर पूर्व से भी लूट व अन्य धाराओं के अभियोग पंजीकृत हैं जो कि
पूर्व में भी जेल जा चुका है, अभियुक्तों
के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।