BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

वैलाना गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया ने ज्ञापन सौंपा

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 जनपद बुलंदशहर के वैलाना गांव जो अब यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आता है, मूलभूत सुविधाओं के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया ने कार्यकर्ताओं ने मुख्य कार्यपालक डा0 अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के गांव वैलाना की मूलभूत समस्याओं के संबंध में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डा0 अरुणवीर सिंह से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि गांव के शमशान घाट,मुख्य रास्ते स्ट्रीट लाइट, बारात घर एवं तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग की गई है। धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अलीपुरा गांव से वैलाना गांव तक की मुख्य सड़क गड्ढा युक्त है, जिस वजह से लोगों को आने.जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता ह,ै वहीं गांव के शमशान घाट में बड़ी बड़ी झाड़ियां एवं टीन शेड नहीं बना हुआ है, जिसकी वजह से बरसात के इस मौसम में गांव के लोगों को अंतिम संस्कार करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालक डा0 अरुणवीर सिंह ने आश्वासन देते हुए यमुना प्राधिकरण के महाप्रबंधक के.के. सिंह को आदेश जारी कर गांव की सभी समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय, ठाकुर भूपेंद्र भाटी, नीरज भाटी, अरविंद टाइगर और सुनील नागर आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।