हिन्दू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर और दनकौर नगर की टीम के द्वारा एसडीआरवी स्कूल के संचालक संदीप जैन को स्कूल में वापसी पर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी गई। हिन्दू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के नीरज सरपंच ने बताया कि क्षेत्र के अभिभावकों में एक खुशी की लहर है, अपनी कार्यशैली से स्कूल में सभी टीचरों के द्वारा स्कूल के बच्चों को कोरोनाकाल में भी ऑनलाइन क्लास के द्वारा उचित शिक्षा प्रदान कराई, कई छात्राओ ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और जिनको एसडीआरवी स्कूल के संचालक संदीप जैन नें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह के द्वारा सम्मानित भी कराया। इससे स्कूल के छात्र छात्राओं में जो सकारात्मक ऊर्जा प्रदान होती है, जिससे स्कूल एवं क्षेत्र का नाम भी रोशन होता है।