विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में सूरजपुर जिला मुख्यालय पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। गौतमबुद्धनगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में दिनांक 25.09.2021 को गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गई उ०प्र० कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता एवं स्थानीय विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा उर्फ मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनके समर्थकों के ऊपर प्रशासन व सरकार द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेताओं के ऊपर इस प्रकार के झूठे, बेबुनियाद एवं घृणित कृत्यों को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई उनके काले कारनामों को उजागर करने का प्रयास न कर सके। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इस प्रकार के आचरण की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री विक्रम नागर, जिला कोषाध्यक्ष हेमचंद नागर, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धमेंद्र भाटी आदि पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।