BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ईट एवं टाइल्स फेडरेशन के नवनिर्वाचित महामंत्री ओमवीर सिंह भाटी एडवोकेट ने कोयले के रेट में बेहतआशा वृद्धि पर चिंता जताई


बुलंदशहर ईंट निर्माता समिति की एक साधारण सभा हुई ब्लूमून होटल में संपन्न


विजन लाइव/ बुलंदशहर

जनपद ईंट समिति बुलंदशहर की एक साधारण सभा की बैठक जिलाध्यक्ष वीर सिंह की अध्यक्षता में  ब्लूमून होटल  बुलंदशहर में संपन्न हुई ।  बैठक में अखिल भारतीय ईट एवं टाइल्स फेडरेशन के नवनिर्वाचित महामंत्री ओमवीर सिंह भाटी एडवोकेट ,पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल , पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केपी सिंह  ,मेरठ से  जयकरण गुप्ता  ,शामली से भूपेंद्र मलिक  विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे| राष्ट्रीय महामंत्री ओमवीर सिंह भाटी एडवोकेट ने  कोयले के रेट में बेतहाशा वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोयला मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों से इस विषय पर बात कर कुछ हल निकालने का प्रयास करूंगा| साथ ही उन्होंने उपरोक्त परिस्थिति को देखते हुए भटृॊं को संचालन में जल्दी ना करने की सलाह भट्टा स्वामियों को दी कि फुकाई का समय 1 मार्च से 30 जून तक माननीय एनजीटी कोर्ट के आदेश के अनुपालन किए जाने का है । इसे सभी भट्टा स्वामियों ने सहर्ष स्वीकार किया और 1 मार्च से पहले फुकाई ना करने का वादा महामंत्री से किया| सभी अतिथियों का मंच पर फूल माला व शॉल ओढ़ाकर के सम्मान किया गया| जनपद ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष वीर सिंह  ,सचिव अनिल कुमार गर्ग व मीडिया प्रभारी संजय गोयल ने नवनिर्वाचित  महामंत्री ओमवीर सिंह भाटी एडवोकेट को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व सभी का धन्यवाद कहा।