BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विश्व बिटिया दिवस पर जेवर विधायक पहुंचे ग्राम छातंगा खुर्द

  


जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बच्चियों को आर्शीवाद दे, उनकी कुशलक्षेम भी जानी

 



विजन लाइव / ग्रेटर नोएडा

जेवर विधानसभा के सुदूर ग्रामीण अंचल के ग्राम छातंगा खुर्द में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने घर.घर पहुंच कर, विश्व बिटिया दिवस  के मौके पर बच्चियों को आर्शीवाद दिया और उनकी कुशलक्षेम भी जानी। पूरी दुनिया में आज विश्व बिटिया दिवस मनाया जा रहा है, उसी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों के उत्साहवर्धन के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने घर.घर पहुंचकर, लड़कियों से मुलाकात कर, उनका हाल.चाल जाना। इस मौके पर पूरे गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया तथा वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेवर विधायक ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा, तभी हम अपने आस.पास के परिवेश को स्वच्छ रखते हुएए अपने शरीर को स्वस्थ रख पाएंगे। भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत जेवर विधानसभा के बूथ नं0 355 पर पहुंचकर बूथ अध्यक्ष हरवीर से विचार विमर्श कर, भाजपा के कार्यकर्ता व वरिष्ठ किसान नेता ज्ञानी सिंह के आवास पर सहभोज भी किया। इस मौके पर डीपीआरओ गौतमबुद्धनगर व जेवर उपकेन्द्र के उपखंड अधिकारी भी मौजूद रहे।