विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन गामा- 2, स्थित रजिस्टर ऑफिस के सामने किया गया। इसमें एडवोकेट्स एवं डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग रहा। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि कुल 42 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 36 लोग रक्तदान के लिए उपयुक्त पाए गए, इस शिविर का शुभारंभ गौतमबुधनगर सदर रजिस्ट्रार रमेंद्र श्रीवास्तव तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक शर्मा द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुरचरण सिंह तथा सौरभ बंसल द्वारा भी रक्तदान किया गया। रोटरी क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, मुकेश शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर विनोद कसाना, मुकेश यादव, प्रवीन गर्ग, के.के. शर्मा,आशुतोष अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, ऋषि अग्रवाल, सौरभ गोयल, अजीत सिंह, अनिल गुप्ता,अमित राठी,अतुल जैन, विजय शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।