BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बुनियादी सुविधाओं को लेकर सडक पर उतरी कांग्रेस ने मंगलवार को फिर बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया

 



एनपीसीएल ने आमजन को परेशान कर रखा है, बिजली के गलत बिल भेज कर ग्रामीणों को लगातार परेशान किया जा रहा हैः मनोज चौधरी

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर कांग्रेस संगठन आम आदमी की आवाज बनता जा रहा है। बुनियादी सुविधाओं को लेकर सडक पर उतरी कांग्रेस ने मंगलवार को फिर बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित बिजली घर पर गौतमबुद्धनगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी धरने पर बैठ गए। इसके बाद एनपीसीएल अधिकारियों द्वारा बिजली बिलों में गडबडी दूर किए जाने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया जा सका कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि एनपीसीएल ने आमजन को परेशान कर रखा है, बिजली के गलत बिल भेज कर ग्रामीणों को लगातार परेशान किया जाता है। कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है, जो भी ग्रामीण आवाज उठाने की कोशिश करता है उसके ऊपर उलटे सीधे मुकदमे लिख दिया जाते हैं। एनपीसीएल पर धरने बैठे सभी ग्रामवासियों की तरफ से मांग थी कि बिजली के चोरी के झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं, बिजली के मीटरों की जांच किसी थर्ड पार्टी से की कराई जाए, क्योंकि एनपीसीएल की बिजली के मीटर बहुत तेज चलते हैं और गांव में कैंप लगाकर बिजली के जो मामले हैं, उनको सुलझाया जाए। इन मांगों के संबंध में ज्ञापन एनपीसीएल अधिकारियों के सामने रखा। उन्होंने समस्याओं को निपटाने का आश्वासन दिया, तत्पश्चात धरना समाप्त किया गया।