ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए.के. अरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का तत्काल समाधान कराए जाने की मांग की
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव मांयचा, रॉनी रामपुर व बूढ़ा घरबरा की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया और साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए.के. अरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का तत्काल समाधान कराए जाने की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांयचा, रॉनी रामपुर एवं बूढ़ा घरबरा की मूलभूत समस्याएं शमशान घाट और मुख्य रास्तों की साफ.सफाई,मुख्य रास्तों का निर्माण, लारवा का छिड़काव एवं फागिंग आदि के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि शमशान घाट का निर्माण नहीं होने पर लोगों को बारिश के मौसम में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। शमशान घाट में टीन शेड एवं चारदीवारी की ग्रिल व बैठने के लिए कुर्सियां स्थापित की जाए। शमशान घाट के प्रांगण में इंटरलॉकिंग एवं स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव मायचा के चारों तरफ से एवं पेरिफेरल के साथ गांव की मुख्य रास्तों का निर्माण किया जाए, जिससे गांव एवं बाहरी रास्तों को जोड़ सकें। गांव से मुख्य मार्ग पर पहुंचने के लिए गांव के लोगों को गड्ढा एवं कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरना पड़ता है, जिस कारण आए दिन गांव के छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग इन रास्तों में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। बरसात के इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, गांव में नियमित रूप से फागिंग एवं लारवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। गांव में साफ सफाई की व्यवस्था भी बेहतर नहीं है, बरसात के इस मौसम में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। इस दौरान संजय भैया, बलराज हूंण, प्रेम प्रधान, राकेश नागर एडवोकेट, धीरज खटाना, धर्मवीर नागर, हरीश भाटी, धर्मेंद्र भाटी, यतेंद्र नागर, शिवकुमार कसाना, अरुण नागर, कुलबीर भाटी, रवि भाटी, नफीस अहमद, वेद प्रकाश शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।