विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह नागर और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमरजीत चौधरी के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष बबलू गुर्जर, जिला महामंत्री डॉक्टर जयवीर सिंह , जिला उपाध्यक्ष अरविंद भाटी एवं जिला उपाध्यक्ष रूपचंद नागर तथा गुर्जर समाज के सम्मानित सदस्यगणों के साथ पुष्प गुच्छ व मिठाई खिलाकर एवं पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने खिलाड़ी होने के नाते सभी का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा गुर्जर समाज के खिलाड़ियों ने भी भारत के लिए पदक जीते जीते हैं और देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज में भी बहुत अच्छे प्लेयर हैं जिन्होंने रियो ओलंपिक में काफी अच्छा खेल दिखाया और भारत का नाम रोशन किया है ।