BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में मॉल, कॉम्प्लेक्स व होटल बनाने का एक और मौका

 


8 अक्तूबर तक आवेदन डाउनलोड करने व 12 अक्तूबर तक जमा करने की तिथि

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में मॉल, होटल व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का एक मौका है। ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण ने नौ वाणिज्यिक भूखंडों की योजना लांच कर दी है। इस योजना के आवेदन पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से 8 अक्तूबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। 12 अक्तूबर तक आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि है। 25 अक्तूबर को ऑक्शन होगा। इसके जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 31,328 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन करेगा और 139 करोड़ से अधिक का निवेश होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण के वाणिज्यिक विभाग ने मॉल, कॉम्प्लेक्स व होटल सहित अन्य वाणिज्यिक उपयोग वाले नौ भूखडों की योजना लांच कर दी है। सेक्टर डेल्टा टू, सेक्टर-36, गामा टू, ईटा वन, पी-4 में दो और पाई वन में तीन भूखंड स्थित हैं। दो एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) वाले इन भूखंडों की रिजर्व प्राइस 44,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 46,190 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है, जबकि प्लॉट साइज 1200 वर्ग मीटर से लेकर 7455 वर्ग मीटर तक हैं। प्राधिकरण इस योजना से 31,328 वर्ग मीटर वाणिज्यिक प्लॉट को आवंटित करेगा। रिवर्ज प्राइस के आधार पर इन भूखंडों की कुल कीमत करीब 139 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि ऑक्शन में रिजर्व प्राइस से अधिक कीमत लगानी होती है। इस वजह से इन सभी भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण को  तय कीमत से अधिक की आमदनी होगी। इन प्लॉटों के आवंटन होने पर मॉल, होटल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि बनाए जा  सकेंगे। इनके बनने से आसपास के निवासियों को भी सहूलियत हो जाएगी। उनको घर के आसपास शॉपिंग व होटल की सुविधाएं मिल सकेंगी।


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

वाणिज्यिक योजना एक नजर में

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्लॉट/सेक्टर                                 एरिया        रिजर्व प्राइस    कुल कीमत

1-सीएस-23, सेक्टर-डेल्टा टू                    1200        46,190          5.54 करोड़

2-एलएस-9, सेक्टर-36                                  2356        44250          10.42 करोड़

3-सीएस-16, सेक्टर-गामा टू                   2782        46,190        12.85 करोड़

4-सी-02, सेक्टर-ईटा वन                    7455       44,250         32.99 करोड़

5-एलएस-1, सेक्टर-पी-4                                 3132       44,250        13.85 करोड़

6-एलएस-2, सेक्टर-पी-4                                    3153      44,250        13.95 करोड़

7-सी-1, सेक्टर-पाई वन                     2500      44,250        11.06 करोड़

8-सी-2-सेक्टर -पाई वन                    4374       44,250        19.35 करोड़

9-सी-3-सेक्टर पाई वन                      4376      44,250       19.36 करोड़       

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

नोट--भूखंडों की रिजर्व प्राइस प्रति वर्ग मीटर में और कुल कीमत तय रिजर्व प्राइस के आधार पर है।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दुकानें व क्योस्क योजना पहले से ही चल रहीं

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 42 दुकानों व 31 क्योस्क की योजना लांच कर रखी है। ये दुकानें व ऑफिस सेक्टर गामा वन के कदम्बा एस्टेट, इकोटेक -टू के बीएम मार्केट, स्वर्णनगरी, डेल्टा वन व टू, कासना बस डिपो, अल्फा वन व टू, बीटा टू व बीटा टू शॉपिंग सेंटर में स्थित हैं, जबकि क्योस्क इकोटेक टू, इकोटेक थ्री, पाई वन, टू व थ्री, फाई-चाई, सिग्मा टू के सी व डी ब्लॉक, सेक्टर 37 के ए व सी ब्लॉक और ओमीक्रॉन थ्री के ए व सी ब्लॉक में स्थित हैं।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व एसबीआई के पोर्टल से 04 अक्तूबर तक आवेदन पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर है।