BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव चौधरी हसरूद्दीन और उनके भतीजे पर लाठी डंडों से हमला कर घायल किया

 

 



 


पीडित पक्ष की ओर से पुलिस कमिश्नर और साथ डीजीपी उत्तर प्रदेश को ट्वीट कर भी शिकायत की गई

 





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव चौधरी हसरूद्दीन और उनके भतीजे पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बताया गया है कि पैसे के लेन देन को लेहर यह विववाद हुआ। इस मामले की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी गई। उधर पीडित पक्ष की ओर से पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखते हुए आरोपी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। पीडित पक्ष की ओर से पुलिस कमिश्नर और साथ डीजीपी उत्तर प्रदेश को ट्वीट कर भी शिकायत की गई है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बैमगपुर में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव चौधरी हसरूद्दीन का परिवार रहता है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को लिखे पत्र में फकरूद्दीन पुत्र नजीर निवासी बेगमपुर, ग्रेटर नोएडा, थाना सूरजपुर, जिला गौतमबुद्धनगर ने अवगत कराया है कि उनका छोटा भाई चौधरी हसरूद्दीन समाजवादी मजदूर सभा का उत्तर प्रदेश सचिव है और साथ में ही विकलांग भी है। दिनांक 21-09-2021 को सुबह करीब 9.30 बजे जब प्रार्थी का भाई हसरूददीन पुत्र नजीर व साहबुददीन पुत्र फकरुददीन अपने घर पर मौजूद थे। इसी बीच गांव के नजीम पुत्र लियाकत, सोनू, नन्हे पुत्रगण सौकत व रियासत व कुछ अन्य लोग, मेरे भाई के घर के बाहर आए, जिनके हाथों में लाठी डण्डे थे, उन्होंने एक राय होकर मुझ प्रार्थी के भाई व मेरे पुत्र शाहबुददीन को घर से बाहर निकाला व उनको मारा व पीटा। उक्त आरोपी लोग मेरे पुत्र शाहबुददीन के साथ मारपीट करते रहे और गले में रस्सी डालकर जान से मारने की कोशिश की, शोर.शराबा होने के कारण वहां पर मेरे बड़े भाई इकलास व मैं प्रार्थी एवं गांव के लोगो आ गए, जिन्होने शाहबुददीन व हसरूददीन को बचाया। इस पर आरोपी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रार्थी के भाई हारूददीन को उपरोक्त आरोपियों में नाजीम से अपने पैसे लेने थे, जिसे वह देने से वह मना कर रहा था। इसी रंजिश में उसने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर मुझ प्रार्थी के भाई व मेरे पुत्र शाहबुददीन पर हमला कर दिया। पत्र में पीडित ने यह भी अवगत कराया है कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ पहले भी एन.सी.आर. दर्ज की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। जिस कारण उपरोक्त लोगों के हौंसले काफी बुलन्द है, जिनसे प्रार्थी के भाई व पुत्र व मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज करवा कर कर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के भाई व मेरे पुत्र व उसके परिवार की जान व माल की सुरक्षा करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।