सादौपुर गांव में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली युवती की बरामदगी के लिए किए गए प्रदर्शन में गौतमबुद्धनगर कांग्रेस भी कूदी
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के थाना बादलपुर क्षेत्र के सादौपुर गांव मेंं मॉर्निंग वॉक के लिए निकली 20 साल की युवती का कार सवार तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर बरामदगी के लिए कई टीमें गठित की हैं। उधर युवती की बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया। गौतमबुद्धनगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी भी कार्यकर्ताओं के साथ पीडित परिवार के यहां गए और फिर मौके पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा के राज मे असुरक्षित बेटियां, योगी राज मे गुंडाराज चरम पर है। गौतमबुद्धनगर के दादरी मे जीटी रोड स्थित सादौपुर गांव की बेटी का आज सुबह मारीपत रेलवे स्टेशन से तब अपहरण कर लिया गया जब वो सुबह मॉर्निंग वाक कर रही थी। उन्होंने कहा कि एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा और दूसरी तरफ वास्तविक हकीकत ये है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का यह खुला उदाहरण सबके सामने है कि जहां पर दिन दहाड़े बेटियों के अपहरण घर के पास से ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने इस अपहृत बेटी की जल्द ही सकुशल बरामगदी नही की तो कांग्रेस चुप नही बैठेगी और न्याय के लिए जरूर आंदोलन करेगी।