BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा प्राईमरी स्कूल ऊंची दनकौर को भेंट किए पंखे

 


 


बच्चों को बिस्कुट, चिप्स, जूस आदि भी वितरित किए गए, जिन्हें पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे

 







खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद प्रसाद श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा का आभार व्यक्त किया

 












रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की टीम भविष्य में भी इस तरह के कार्यो में बढ चढ कर हिस्सा लेती रहेगीः अशोक अग्रवाल

विजन लाइव/ ऊंची दनकौर

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा प्राईमरी स्कूल ऊंची दनकौर को छत के पंखे भेंट किए गए हैं। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को बिस्कुट, चिप्स, जूस आदि भी वितरित किए गए। इस दौरान प्राईमरी स्कूल ऊंची दनकौर के रखरखाव को देख कर रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने भूरी भूरी प्रशंसा की। उधर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद प्रसाद श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा का आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानध्यापक अमित कुमार तिवारी ने आंगुतकों का आभार व्यक्त किया। दनकौर देहात के ऊंची दनकौर में प्राईमरी स्कूल में पंखों की कमी महसूस की जा रही थी। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था होने की वजह से कुछ पंखे स्कूल में चलते हैं मगर स्कूल के बच्चों की संख्या को देख कर सभी कक्षाओं में पंखों की पर्याप्त संख्या नही थी। इसके अलावा प्राईमरी स्कूल ऊंची दनकौर के उचित रखरखाव और शिक्षा प्रति प्रधानअध्यापक अमित कुमार तिवारी और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के अटूट लगाव के चलते हुए छत के पंखों की कमी को पूरा करने लिए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की टीम से आग्रह किया गया। तत्पश्चात इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकृति देते हुए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की पूरी टीम आज सोमवार दिनांक 20 सितंबर-2021 को प्राईमरी स्कूल ऊंची दनकौर पहुंची और छत के पंखे भेंट किए गए, साथ ही स्कूल के बच्चों को बिस्कुट, चिप्स, जूस आदि भी वितरित किए गए, जिन्हें पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा रक्तदान शिविर, स्कूली बच्चों को पाठयसामग्री आदि कार्यो में हमेशा बढ चढ कर भाग लेता चला आ रहा है। दनकौर देहात के ऊंची दनकौर में प्राईमरी स्कूल में पंखों की कमी महसूस की जा रही थी, पता चला था कि यहां स्कूल में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है मगर सभी कक्षाओं में छत के पंखे नही है। आज रोटेरियन मनोज गोयल के सहयोग से 8 छत के पंखे भेंट किए गए हैं। जब कि रोटेरियन मुकुल गोयल की तरफ से स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को चिप्स,बिस्कुट,जूस आदि वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की टीम भविष्य में भी इस तरह के कार्यो में बढ चढ कर हिस्सा लेती रहेगी। जिन्हें पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब से आए सभी सदस्यों का स्कूल में किए गए कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं स्कूल की ओर से प्रधानध्यापक अमित कुमार तिवारी,एआरपी टीम से मनीष तिवारी, कमलेश यादव, प्रमोद शर्मा और ऋतु रतन ने रोटरी क्लब के सदस्यों में अशोक अग्रवाल,कपिल गुप्ता,मुकुल गोयल,विनय गुप्ता,कपिल शर्मा,विकास गर्ग,मनोज गोयल,एल.पी. गुप्ता,सचिन गर्ग और ओम्रपकाश गोयल पत्रकार, मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’ पत्रकार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका श्रीमती मिनांकि दिवेदी, सहायक अध्यापिका श्रीमती गुड्डी देवी, शिक्षामित्र लक्ष्मी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।