BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के प्रबंधक पर करप्शन फी इंडिया ने भ्रष्टाचार का खुला आरोप लगाया

 


शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कर्मचारियों के शोषण एवं विभिन्न अनियमितताओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने ज्ञापन सौंपा

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कर्मचारियों के शोषण एवं विभिन्न अनियमितताओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सालों पहले शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कराया था, जिसमें ज्यादातर सभी खेलों के स्टेडियम मौजूद है, लेकिन स्पोर्ट्स कंपलेक्स की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर है उनके गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण यहां के खिलाड़ी और शहर के नागरिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स कंपलेक्स के प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का खुला आरोप लगाया है। उन्हांंने बताया कि खिलाड़ियों का कहना है कि प्रबंधक का खेलों से कोई संबंध नहीं रहा है, जिससे की वह खिलाड़ियों की भावना को नहीं समझ पाते हैं और न हीं खेलों को बढ़ावा देने का कोई भाव नजर आता है, उनके खिलाफ जांच विचाराधीन भी है, जो कि अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौजूद प्रबंधक पर पूर्व में भी वहां के कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा वेतन में भ्रष्टाचार एवं उनके शोषण की शिकायतें की गई, जिन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अगर पुरानी जांच के बाद भी उनके ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो करप्शन फ्री इंडिया आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री खेलों को बार.बार बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं, लेकिन गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से टैलेंट आगे नहीं बढ़ पा रहा है।