विजन लाइव/दनकौर
जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह हतेवा गांव पहुंचे और पंडित रामफल शर्मा आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर जेवर विधायक का सर्व समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण पंकज शर्मा ने गांव की विभिन्न समस्याएं जैसे सड़क, नाली, लाइब्रेरी, शमशान घाट की चारदीवारी, हैड पंप आदि मांग विधायक धीरेंद्र सिंह के सामने रखीं, जिस पर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को साथ लेकर गांव की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस इस मौके पर भाजपा दनकौर मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा और जितेंद्र शर्मा, विशाल शर्मा, वेदपाल कौशिक, आदेश शर्मा, नरेंद्र राघव, कुलदीप शर्मा, अरुण नागर, देवेंद्र शर्मा, अमित कौशिक, नरेंद्र शर्मा, देवेश शर्मा, बुंदू खान, सुखाराम, सुंदर सिंह, बिजेंदर आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।