विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
एक बार फिर जिले का नाम किया है। रोशन गोवा में चल रहे नेशनल अर्बन गेम 2020.21 जो की 10 से 13 सितम्बर 2021 मिज़वान लेक वेऊ रिशार्ट आपरा गोवा में आयोजित हुआ। जिले की किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। इन खिलाडियों में दिलीप कुमार 50 किलो वर्ग गोल्ड मेडल, सोनू कुमार 52 किलो वर्ग गोल्ड मेडल, सुमित चौरसिया 60 किलो वर्ग गोल्ड मेडल, वंश चौधरी 65 किलो वर्ग गोल्ड मेडल, चेतन्या पाल 56 किलो वर्ग गोल्ड मेडल, रूद्रांश राज 7 साल गोल्ड मैडल,दीपांशु यादव 80 किलो वर्ग सिल्वर मेडल। इस अवसर पर देश के अलग.अलग राज्यों से कुल मिलाकर 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। अर्बन गेम्स के जर्नल सेक्ट्री हर्ष दहिया ने खिलाड़ियों के अनुसाशन की तारीफ की और बधाई दी हैं। आज दिनांक 15 सितंबर को सभी खिलाडी का ग्रेटर नोएडा आगमन पे ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स के निर्देशक सेंसेई रजनीश कुमार ने स्वागत किया। टीम कोच शिवालक राज ने बतया कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और आगे भी ऐसे ही जिले और अपने उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहेंगे।