विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
जी.वन संस्था ने हरौला गांव स्थित रेड रोज़ पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस आयोजित किया गया तथा शिक्षको को सम्मानित करने के साथ.साथ विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। जी.वन संस्था के महासचिव मनोज कटारिया ने बताया कि जी.वन संस्था ने स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत सहाय के साथ शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को क्रमशः शाल व दुपट्टे पहनाकर सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों का टीचर्ज़ डे कार्ड कॉम्पटिशन कराया, जिसमें क़रीब 25 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार चुलबुल, द्वितीय पुरस्कार अनुष्का को एवं तृतीय पुरस्कार सविता को मिला । इस मौक़े पर उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शाल व दुपट्टों से सम्मानित किया किया गया व उन्हें सम्मान पत्र से भी सम्मानित किया गया । इस अवसर संस्था के पदाधिकारियों और स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं व बच्चों को संबोधित कर भारत राष्ट्र के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की विशेष उपलब्धियां पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को उनके जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सुनीता खटाना, मनोज कटारिया, अजीत सहाय, गीता रेक्सवाल, अंजलि वर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव, कामिनी, साधना, सिंपी, नीता आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।