विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में प्रदर्शन कर कल 28 सितंबर-2021 को सूरजपुर जिला मुख्यालय पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा। गौतमबुद्धनगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में दिनांक 25.09.2021 को गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गई उ०प्र० कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता एवं स्थानीय विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा उर्फ मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनके समर्थकों के ऊपर प्रशासन व सरकार द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेताओं के ऊपर इस प्रकार के झूठे, बेबुनियाद एवं घृणित कृत्यों को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई उनके काले कारनामों को उजागर करने का प्रयास न कर सके। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इस प्रकार के आचरण की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है और इसके विरोध में कल दिनांक 28.09.2021 को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को कांग्रेस नेताओं एवं समर्थकों के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने एवं इस घटना की न्यायिक जांच कराए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर ’कल दिनांक 28.09.2021 दिन मंगलवार समय सुबह 11 बजे ’ गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में जनपद के सभी कांग्रेसजनों के सहयोग से उक्त मांगों को लेकर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी दिया जाएगा।