BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रौण गौशाला समिति चुनाव-2021 में फिर रजनीकांत अग्रवाल पैनल की धमाकेदार वापसी

 


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

श्री द्रौण गौशाला समिति चुनाव-2021 में एक बार फिर रजनीकांत अग्रवाल पैनल ने धमाकेदार वापसी की है। करीब करीब प्रबंधक पद के प्रत्याशी व वर्तमान में श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल के सारे ही प्रत्याशी चुनाव में विजय पताका फहरा चुके हैं। यदि चुनाव परिणाम की बात करें तो श्री द्रोण गौशाला समिति में अध्यक्ष पद पर, वर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर वर्तमान उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, प्रबंधक पद पर वर्तमान प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, उप प्रबंधक पद पद वर्तमान उप प्रबंधक संजीव मांगलिक और कोषाध्यक्ष पद पर वर्तामान कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने धमाकेदार वापसी की हैं। जब कि कार्यकारणी सदस्यों में भी ंमनीष सिंघल, मुकुल बंसल, पंकज गर्ग, राजकुमार गोयल, संदीप जैन, संजय गोयल व सुशील मांगलिक ने भी वापसी की है।

        

















अध्यक्ष पद हेतु

राकेश कुमार गर्ग.- 460

नरेश कुमार गर्ग.- 192

उपाध्यक्ष पद हेतु

दीपक वर्मा.-189

मोहित कुमार गर्ग- .467

प्रबंधक पद हेतु

रजनीकांत अग्रवाल.- 506

वीरेंद्र कुमार गोयल.- 71

उप प्रबंधक पद हेतु

संजीव मांगलिक.- 419

दिनेश्वर दयाल- 43

अंकुर जैन.192

कोषाध्यक्ष पद हेतु

मनीष अग्रवाल.-400

कमल गोयल.-269

सदस्य हेतु

मनीष सिंघल- .481

मुकुल बंसल-.471

 पंकज गर्ग- .506

राज कुमार गोयल.- 495

संदीप कुमार जैन- .448

संजय कुमार गोयल- .460

सुनीत कुमार गोयल- .322

सुशील कुमार मांगलिक- .459

विमल कुमार.-199