इस बार 13 सितंबर-2022 यह निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाना प्रस्तावित है, ग्रामीण इस नेत्र शिविर में आएं जौर जरूर लाभ उठाएं - ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी
विजन लाइव/दनकौर
धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में 13 सितंबर-2022 से ग्राम भट्ठा पारसौल उदय गार्डन स्थित निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 13 सितंबर से लेकर 13 मार्च तक प्रति माह की 13 तारीख को किया जाता रहा है। धर्मार्थ जन सेवा समिति के ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने ’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया को बताया कि निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन पिछले वर्ष 2000 से लगातार प्रतिमाह की 13 तारीख को किया जाता रहा है। इस नेत्र शिविर में गरीब, बेसहारा और लाचार लोगों की आंखों से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता रहा है। साथ ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी फ्री करवाए जाते हैं। पूर्व में यह नेत्र शिविर ग्राम वैलाना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगाया जाता रहा है किंतु अब कुछ समय से यह शिविर ग्राम भट्ठा पारसौल के उदय गार्डन में लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार 13 सितंबर-2022 यह निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाना प्रस्तावित है। ग्रामीण इस नेत्र शिविर में आएं जौर जरूर लाभ उठाएं।