विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर के द्वारा ऑनलाइन सेमिनार में सानिया मिर्जा की सीधी बातचीत
विजन लाइव/दनकौर
विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर के द्वारा ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संबोधित किया। सानिया मिर्जा ने बताया कि जब वह नौ साल की स्कूल मे पढ़ती थी उस समय प्रथम बार टैनिस खेलने के लिए मैदान पर उतरी थी और हार गई थी, लेकिन मेरे अभिभावक और अध्यापकों ने मेरा मनोबल बढ़ाने का काम किया। आज अपने अभिभावक और अध्यापकों की वजह से मुझे दुनिया जानती पहचानती है। मेरा आप सभी अभिभावकों और अध्यापकों से कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में आप अपने बच्चे का मनोबल हमेशा बढ़ाने का काम करे, जिससे उसका आत्मविश्वास बना रहे। स्कूल के प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने बताया कि स्कूल समय समय पर सभी छात्र छात्राओं के लिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन सेमिनार आयोजित करता रहेगा जिससे बच्चो को घर पर रहते हुए भी बहुत कुछ नया सीखने को मिलता रहे।