विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
कुछ हफ्ते पहले कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा बरसों से व्यापार कर रहे दर्जन भर व्यापारियों की दुकानों को तोड़कर कब्जा करने का था मन| पीड़ित व्यापारियों ने अपने रोजगार को बचाने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व नगर महामंत्री संजय गोयल के सामने रखी थी अपनी पीड़ा| व्यापारियों की पीड़ा को उचित देख प्रशासन के संज्ञान में कर व्यापारियों का दिया था साथ |व्यापारियों की दुकानों के साथ-साथ व्यापारियों की रोजी रोटी की करी थी रक्षा |चौक बाजार के सैकड़ों व्यापारियों ने चौक बाजार में एक सभा कर इस सहयोग के लिए व्यापारी सुरक्षा सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर व शाल उढ़ाकर किया सम्मानित| नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा मैं अपने किसी भी व्यापारी का शोषण बर्दाश्त नहीं करुंगा ।चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। नगर महामंत्री संजय गोयल बोले कि हम चौबीस घंटे अपने व्यापारी की समस्याओं के साथ हैं। महामंत्री ने कहा की व्यापारी की रोजी रोटी छीनने का किसी को भी नहीं है अधिकार वहीं मंच संचालन कर रहे कानूनी सलाहकार शैलेंद्र कुमार ने कहा संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है। यदि हम संगठित हैं तो किसी की ताकत नहीं जो व्यापारी का कर सके शोषण आज मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर महामंत्री संजय गोयल, नगर संगठन मंत्री पप्पू सैनी ,नगर प्रभारी गौरव सिंघल, नगर मंत्री परवेज अंसारी ,वरिष्ठ सलाहकार विक्रांत राज सिरोही ,नगर मंत्री मनोज शर्मा सह कोषाध्यक्ष अशरफ सैफी, कानूनी सलाहकार शैलेंद्र कुमार, नगर संरक्षक बादल, मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुजम्मिल, व्यापारी एहसान गाजी, मेहताब ,शहजाद, नीलम ठाकुर ,राशिद पहलवान आदि उपस्थित रहे।