विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
भारतीय किसान यूनियन ( बलराज ) के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची के निवास ग्रेटर नोएडा परी चौक पहुंचकर शॉल व पगड़ी तथा गुलदस्ता व तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। वहीं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और संगठन तथा किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर हौसला बढ़ाया। वहीं भारतीय किसान यूनियन ( बलराज ) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और भरोसा दिया कि हम सभी ईमानदारी से निडर होकर संगठन को मजबूत करते रहेंगे, साथ ही कार्यकर्ताओं ने निवेदन किया कि आप हमारे विचारों को राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी तक पहुंचाएं, जिससे किसानों, गरीब, मजदूरों का भला हो सके। ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई ठोस निर्णय लेकर और रणनीति बनाकर संगठन के सभी सम्मानित साथियों में जोश भर कर हम सभी का मनोबल बढ़ाएं। इस मौके पर मुख्य रूप से कुंवर राज बाबू गहलोत जिला अध्यक्ष हाथरस,मुनेश कुमार चौधरी युवा जिला अध्यक्ष हाथरस,सचिन चौधरी युवा जिला सचिव, ब्रहम प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष, अफरोज खान उर्फ रिंकू युवा जिला उपाध्यक्ष और सूरजपाल सिंह आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।