BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रोटरी डे पर रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा का हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न

 





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नोमिनी प्रियतोष गुप्ता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3012 के द्वारा रोटरी डे के अवसर पर पूरे डिस्ट्रिक्ट में 50 से भी ज़्यादा निशुल्क कैंप लगाए गए और जहां कई हजार लोगों ने अलग अलग जांच कराई। रोटेरियन मुकुल गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा  श्री कृष्णा लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल स्वर्ण नगरी  ग्रेटर नोएडा के सहयोग से एक हेल्थ चेकअप कैंप दिनांक 29 अगस्त 2021, दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हॉस्पिटल में लगाया गया। डा0 कमल त्यागी ने बताया कि कैम्प में 115 लोगों ने थाइराइड,103 लोगों ने ब्लडप्रेशर,167 लोगों ने रेंडम शुगर व हीमोग्लोबिन की निरूशुल्क जांच कराई। उन्होंने बताया कि थायराइड की बीमारी ज़्यादातर महिलाओं में होती है,उनको समय समय पर जांच करानी चाहिए। सुबह को योग करना व वॉक पर ध्यान देना चाहिए। हीमोग्लोबिन व ब्लड शुगर के लिए फल हरी सब्ज़ियां और ख़ान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ब्लड प्रेशर के लिए खाने में कम नमक का प्रयोग व तली भुनी चीज़ों का परहेज़ करना चाहिए। आज के कैम्प में रोटरी क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल,रोटेरियन कपिल गुप्ता,कपिल शर्मा, आदित्य अग्रवाल, अमित शर्मा, सौरभ अग्रवाल, परविंदर चौहान, शुभम सिंघल, विनय गुप्ता और विकास गर्ग आदि मौजूद रहे।