18 बिंदुओं पर मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया है और अपेक्षा की गई है कि ज्ञापन में उल्लेखित सभी मांगों को सरकार अविलंब पूरा करेंः सुनील कुमार धीरन
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अहवान पर मांगों को लेकर सूरजपुर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की गौतमबुद्धनगर जिला इकाई ने जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह को मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने धरनारत शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा और ऐसी मांगे जो शासन से संबंधित हैं, उन्हें शासन को प्रेषित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के गौतमबुद्धनगर जिला मंत्री सुनील कुमार धीरन ने बताया कि शिक्षकों को प्रातः 8 बजे से 4.30 तक विद्यालय न छोडने के शासन आदेश से शिक्षकगणों में रोष हैं। इन मांगों के अलावा स्थानीय स्तर पर नई पेंशन योजना शिक्षक की वृद्धावस्था में उसी जीवन स्तर के साथ जीवन यापन करने योग्य नही है, जिस जीवन स्तर पर शिक्षक सेवानिवृत्ति हो रहा है अतः मांग की जा रही है कि पुरानी पेंशन ही वृद्धा अवस्था का समुचित जीवन पर बनाए रखने का माध्यम है,पुरानी पेंशन सरकार बहाल करें। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 18 बिंदुओं पर मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया है और अपेक्षा की गई है कि ज्ञापन में उल्लेखित सभी मांगों को सरकार अविलंब पूरा करें। इस मौके पर धरने में महेश चंद शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष, परमानंद शर्मा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, अरविंद कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, सुनील कुमार धीरन जिला मंत्री, सुभाष चंद शर्मा कोषाध्यक्ष, पवन कुमार कन्नौजिया आय व्यय निरीक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ और डा0 शिव कुमार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर, डा0 मिथलेश गौतम लाला लाजपत रॉय कन्या इंटर कॉलेज दनकौर व नीरज कुमार, संतोष कुमार मिश्रा, सुरेश चंद पूर्व प्रवक्ता बिहारीलाल इंटर कॉलेज दनकौर, अनिरूद्ध, हरि प्रकाश, जयप्रकाश आदि शिक्षकगण दर्जनों की संख्या उपस्थित रहे।