विजन लाइव/ बुलंदशहर
स्कूल के बच्चों की शिक्षा कैसे हो बेहतर,कैसे हो बच्चों के भविष्य का भला,स्कूल और अभिभावकों के बीच कैसे हो अच्छे संबंध? इसी विषय पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर महामंत्री संजय गोयल की रेनेसां स्कूल के पी.आर.ओ. विक्रांत राज सिरोही से चर्चा हुई | विक्रांत राज सिरोही ने कहा कि बच्चों के लिए आफ लाइन शिक्षा है बेहतर लेकिन जब तक स्कूल सुचारू रूप से ना चले तब ऑनलाइन शिक्षा है जरूरी है। ऑनलाइन क्लास करने में बच्चे ना करें लापरवाही अभिभावक भी इसमें बच्चों का सहयोग करें।ऑनलाइन क्लास लेने के लिए बच्चों को करें प्रेरित बच्चों के भविष्य के लिए ऑनलाइन क्लास के अलावा बच्चों को घर पर ही अधिक से अधिक पढ़ने के लिए समय दें ।स्कूल और अभिभावकों के अच्छे संबंधों के लिए अभिभावक पेरेंट्स मीटिंग में अवश्य रहें उपस्थित, जिससे स्कूल के अध्यापक व अभिभावक एक दूसरे की छोटी-बड़ी समस्याओं को भलीभांति समझ सकें|। नगर महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना से हुए आहत अभिभावक या बच्चों को स्कूल की तरफ से फीस में कुछ छूट मिले। पी. आर.ओ. ने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे।