नोएडा के सेक्टर-128 में करोना नियमों का पालन करते हुए सावन मास के तीसरे सोमवार को 51 किलो दूध बांटा गया
एक छोटी सी कोशिश देश की समृद्धि के लिए- समृद्धि नागर फाउंडेशन की पहल मिशन की कडी मे समाज की सेवा का यह अभियान भविष्य में जारी रहेगाः श्रीमती मंजू नागर
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
समृद्धि नागर फाउंडेशन का गरीब, मजदूर और बेसहरा लोगों को राशन वितरण किए जाने का अभियान जारी है। पूर्व में भी कोरोना लॉकडाउन के दौरान समय समय समृद्धि नागर फाउंडेशन के तत्वाधान में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालते हुए आटा के पैकेट, दाल और दूध की थैली गरीब और मजदूरों को वितरण किया जाता रहा है।ं एक छोटी सी कोशिश देश की समृद्धि के लिए- समृद्धि नागर फाउंडेशन की पहल मिशन की कडी में सवान मास के तीसरे सोमवार को 51 किलो दूध बांटा गया। महाराजा अग्रो फूड प्रा0 लि0 की मैनेजिंग डायरेक्टर व समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैर श्रीमती मंजू नागर ने बताया कि सावन मास के तीसरे सोमवार को नोएडा के सेक्टर-128 में करोना नियमों का पालन करते हुए सावन मास के तीसरे सोमवार को 51 किलो दूध बांटा गया। इस सेक्टर की सभी गरीब महिला और पुरुष जिनमें खास कर सिक्योरिटी गार्ड, सफ़ाई कर्मचारी को एक एक किलो दूध मदर डेयरी का वितरण किया, ताकि वे अपने बच्चों को सावन के तीसरे सोमवार भगवान भोलेनाथ का प्रसाद खीर बनाकर खिला सके। उन्हांंने कहा कि भगवान भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और जल्द ही कोरोना महामारी से भारत देश और दुनिया को पूर्ण रूप से निजात मिले। उन्होंने बताया किं एक छोटी सी कोशिश देश की समृद्धि के लिए- समृद्धि नागर फाउंडेशन की पहल मिशन की कडी मे इसी तरह से समाज की सेवा का यह अभियान भविष्य में जारी रहेगा।