BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर में हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम में कई महिला अधिवक्ताओं ने बाजी मारी

 


डांस और स्पीच में योगिता शर्मा एडवोकेट ने पहला स्थान प्राप्त किया जब कि श्रीमती प्रीति द्वितीय पर रहीं

 




महेंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमा, द्वितीय स्थान सीमा और तृतीय स्थान आशू ने प्राप्त किया


 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर में हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम में कई महिला अधिवक्ताओं ने बाजी मारी और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। इनमें डांस और स्पीच में योगिता शर्मा एडवोकेट ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही योगिता शर्मा एडवोकेट ने कविता में भी भाग लिया। अव्वल रहीं योगिता शर्मा एडवोकेट को डांस और स्पीच में मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश चौधरी एडवोकेट और विशिष्ठ अतिथि श्रीमती कुमकुम नागर एडवोकेट ने प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। जब कि डांस और स्पीच में द्वितीय स्थान श्रीमती प्रीति एडवोकेट, ज्योति भाटी ने प्राप्त किया और अन्य को भी पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया। महेंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमा, द्वितीय स्थान सीमा और तृतीय स्थान आशू ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रितू रावत और शुभ्रा श्रीवास्व एडवोकेट ने किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन की पूर्व कोषाध्यक्ष चौधरी प्रियंका अत्री एडवोकेट, सांस्कृतिक सहसंचिव श्रीमती कविता चौहान एडवोकेट, शैली गोस्वामी, राखी छौंकर, संगीता सिंह, योगिता शर्मा, मीनू सिंह, विमलेश रावल, ऋतु रावत, रेखा राठौड,श्रीमती प्रीति,कुसुम कसाना, प्रीति वर्मा, कशिश आदि महिला अविक्तागण शामिल रहीं।