BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जागृति गोयल एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में हाई स्कूल टॉपर

 


दूसरे स्थान पर रही ऱमजा रईस,दिशा और तीसरे स्थान पर प्रियांशी को भी सम्मानित किया

 

विजन लाइव/दनकौर

एस.डी. आर.वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर इन इस बार फिर बाजी मार ली है। इंटरमीडिएट की तर्ज पर एस.डी. आर.वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार हाई स्कूल में जागृति गोयल टॉपर रही है। जब कि ऱमजा रईस व दिशा दूसरे स्थान पर व प्रियांशी रही तीसरे स्थान रही हैं। एस.डी. आर.वी कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन ने इन बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानि करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया है। श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि आज मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षा फल घोषित हुआ जिसमें एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में जागृति गोयल हाई स्कूल की टॉपर रही है। जब कि ऱमजा रईस व दिशा दूसरे स्थान पर व प्रियांशी तीसरे स्थान पर रही हैं। एस.डी. आर.वी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती गार्गी घोष ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल के परीक्षा फल में टॉपर रही जागृति गोयल और ऱमजा रईस व दिशा जो दूसरे स्थान पर रही है तथा प्रियांशी  जो तीसरे स्थान रही है, ने स्कूल, परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। इनकी इस महत्वपूर्ण सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया है। इस मौके पर श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल,अध्यक्ष राकेश गर्ग,सीए शशि गर्ग, प्रधानाचार्य गार्गी घोष और सुशील बाबा,महेंद्र पंसारी,मुकुल बंसल,मोहित गर्ग आदि गौशाला समिति व स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।