BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सपा पाली गांव के किसान धरना प्रदर्शन में कूदी



पाली गांव के किसानों का धरना पिछले 8 दिनों से जारी


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

दिन मंगलवार को पाली गांव के किसानों का धरना लगातार पिछले 8दिनों से दिन रात अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर पाली 400केएबी विद्युत उपकेंद्र पर बैठे हुए हैं। आज धरने का संचालन  बिन्नी प्रधान ने किया और धरने की अध्यक्षता बाबा जयपाल ने की। धरने में किसानों के समर्थन मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी व पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर अपनी टीम के साथ पहुंचे। 


राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी का कहना है किसानों की मांग जायज है, किसान पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर ने कहा कि विद्युत उपकेंद्र अधिकारियों द्वारा लगातार वादाखिलाफी की जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आवश्यकता पड़ी तो महापंचायत करेंगे। उधर किसानों ने भी आज क्रमिक  अनशन  करने का निर्णय लिया है। शासन प्रशासन द्वारा अभी तक किसानों से कोई वार्ता नहीं की गई है। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक धरना प्रदर्शन से चलता रहेगा। इस मौके पर ताल सिंह भाटी, ब्रह्मपाल प्रधान, नत्थी सिंह, प्रधान बाल किशन भाटी, प्रधान स्वयं प्रकाश, जयचंद, अतरा, सुखबीर, अजयपाल सिंह, जबर सिंह,अवधेश भाटी, सचिन भाटी, ओम दत्त, प्रकाश,सतीश,राकेश, संजय भाटी, दिनेश पंडित, देवेंद्र मुखिया, एडवोकेट प्रवेश भाटी, प्रदीप, सचिन, प्रशांत भाटी, अशोक,रविंद्र, सुधीर, संता प्रधान,सुरेंद्र भाटी,सतीश भाटी, देवेंद्र प्रजापति, टोली भाटी, ओमेंद्र नागर, त्रिलोकी पंडित,इंदर भाटी लाला भाटी, सोनू,रितेश, इंदर, हेमंत, प्रवीण नागर, बिट्टू,वेदपाल, कृष्ण, रविंद्र, बलेश भगत जी, बलजीत नागर,नरेंद्र,अजय,विनोद,कालू एव महिला संगठन से. बिला प्रधान, शांति देवी, शिक्षा क्षेत्र  पंचायत सदस्य बाला देवी,बाती देवी,मानवीरी देवी, पुष्पा देवी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।