BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आदर्श विहार रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा

 




ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नही झाड सकताः प्रमोद नागर


 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

आदर्श विहार रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा और प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। आदर्श विहार रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद नागर ने बताया कि आदर्श विहार रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी का पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है,, यह हर्ष का विषय है, अब सोसायटी के विकास कार्यो के लिए पूरे मनायोग से संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नही झाड सकता है। मेंटीनेंस के नाम पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले ही चार्ज वसूल चुका है अब फिर मैंटीनेंस से कैसे पल्ला झाडा जा रहा है। फिलहाल इस सोसायटी में करीब 250 परिवार रह रहे हैं। जिनमें 80 प्रतिशत किरएदार हैं और 20 प्रतिशत मकान मालिक हैं। ऐसी स्थिति में सोसायटी का अांतरिक और बाहय विकास कार्य संभव नही है। अवांटियों से कब्जा लेने वक्त ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मैंटीनेंस के नाम पर मैटीनेंस जमा कराया था मगर अब तरह तरह के हथकंडे अपना कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने की कोशिश की जा रही हैं। इस सोसायटी के सभी विकास कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ही कराने पडेंगे। रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी सचिव यशपाल सिंह ने कहा कि रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी की इस नई कार्यकारणी ने अध्यक्ष प्रमोद नागर के नेतृत्व में कई तरह के विकास कार्य कराएं हैं। इनमें मुख्यतः वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण जैसे अभियान हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डो की तैनाती कर मजबूत सुरक्षा कचव प्रदान किया है। इसके साथ ही बैठक में कई ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर बैठक मे रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र धाकरे; उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह, उपकोषाध्यक्ष अमलेंदु डिंडा समेत संबंधित पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।