BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान 8 अगस्त को जेवर टोल पर महापंचायत कर हुंकार भरेंंगे

 


भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक की गौतमबुद्धनगर जिला कैंप कार्यालय तिरुपति ईट उद्योग दनकौंर में समीक्षा बैठक संपन्न



 

विजन लाइव/दनकौर

भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की बैठक की अध्यक्षता महाराज सिंह ने एवं संचालन अनित कसाना ने किया। इस मौके पर मेरठ मंडल प्रभारी ओमपाल मलिक ने गौतमबुद्धनगर के कैंप कार्यालय तिरुपति ईट उद्योग दनकोर में समीक्षा बैठक की। मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने बैठक को संबांधित करते हुए कहा कि 8 अगस्त को जेवर टोल पर महापंचायत है। जिस के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत होंगे। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान जेवर टोल पहुंचे। मेरठ मंडल प्रभारी ओमपाल मलिक ने कहा कि  5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त मोर्चे के द्वारा महापंचायत होगी।  देश की सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं ले रही है ना ही किसानों के साथ वार्ता कर रही है, हर बात पर झूठ बोले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत की जाएगीं। इस महापंचायत में सरकार का पुरजोर विरोध किया जाएगा और अगर तीनों काले कानून वापस नहीं लिए गए तो सरकार को बदलने का कार्य किसान करेगा। इस मौके पर सुभाष चौधरी, अजयपाल शर्मा, अनित कसाना, परविंदर अवाना, सुनील प्रधान, चंद्रपाल बाबूजी, राजे प्रधान, रजनीकांत अग्रवाल, विदेश मोतला, सुभाष सिलारपुर, सुमित तंवर, लकी, भिखारी प्रधान, मटरू नागर, महेश खटाना, विनोद शर्मा, फिरे राम तौगर, जगदीश, धर्मपाल स्वामी, पीतम नागर, गजेंद्र नागर, जयराम मुखिया, प्रमोद, रविंद्र भाटी, सुरेंद्र नागर आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।