विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
पूर्वांचल रॉयलसिटी निवासियों द्वारा आज 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व जोश के साथ मनाया गया। कर्नल एस.के.साहनी ने ध्वजारोहण किया । सभी बुज़ुर्गों,युवाओं व बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व एस्टेट ऑफिस के भरपूर सहयोग से सांस्कृतिक कमेटी ने इस रंगारंग कार्यक्रम को आयोजन किया । रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने चित्रकला प्रदर्शनी,नृत्य व गायन की प्रशंसनीय प्रस्तुतियां दीं और वहीं संभ्रांत महिलाओं व पुरुषों ने जमकर म्यूजिकल चेयर खेल का आनंद लेते हुए सभी को अपने जज़्बे का अहसास करवाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कमेटी के सदस्य व एस्टेट ऑफिस के सदस्य शामिल हुए।