BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 5 किलोमीटर रेस बालक वर्ग में, 3 किलोमीटर रेस का आयोजन बालिका वर्ग किया

रेस का शुभारंभ समाज सेविका श्रीमती मंजू नागर और पुरस्कार प्राप्त प्रधान अध्यापिका  गीता भाटी, क्रीडा अधिकारी गौतमबुद्धनगर अनीता नागर ने संयुक्त रूप से किया। 



विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर में 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 5 किलोमीटर रेस का आयोजन बालक वर्ग में, 3 किलोमीटर रेस का आयोजन बालिका वर्ग में किया गया। बालक वर्ग में ओपन बालक व अंडर  14 व ओपन वर्ग बालिका वर्ग में 14 वर्ष बालिका वर्ग में आयोजन किया गया।  रेस का शुभारंभ समाज सेविका श्रीमती मंजू नागर और पुरस्कार प्राप्त प्रधान अध्यापिका  गीता भाटी, क्रीडा अधिकारी गौतमबुद्धनगर अनीता नागर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जयेंद्र वेटलिफ्टिंग कोच सुमित कुमार, दानवीर आदि उपस्थित रहे । प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा। इसमें 5 किलोमीटर बालिका अंडर 14 मे चंचल प्रथम, आकांक्षा द्वितीय,  तृप्ति राजपूत तृतीय रही। 3 किलोमीटर बालिका ओपन वर्ग में लक्ष्मी प्रथम,सोनिया  दूसरे व राधिका तृतीय स्थान पर रही। 5 किलोमीटर बालक वर्ग के अंडर 14 में आशीष प्रथम,  5 किलोमीटर ओपन वर्ग में बालक प्रथम इमरान,  दूसरे नंबर पर राजू ,तीसरे स्थान पर मेहताब रहे। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई  द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर दूसरी प्रतियोगिता कराटे की आयोजित की गई यह प्रतियोगिता चोरा चोरी आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह  द्वारा किया गया व सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को ओलंपिक के महत्व विषय में बताया गया। प्रतियोगिता का समापन उप क्रीडलाधिकारी  द्वारा किया गया।