पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ साथ गांव के पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भी सहयोग कियाः चौधरी प्रवीण भारतीय
विजन लाइव/बुलंदशहर
बुलंदशहर जिला के औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम मुंडी बकापुर के मुख्य मार्ग जो औरंगाबाद से गांव की तरफ जाता है, पर करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्य किया गया। पौधरोपण के क्रम में गांव के मुख्य रास्ते के दोनों तरफ लगभग 250 पौधे रोपित किए गए। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के द्वारा औरंगाबाद से गांव मुढ़ी बकापुर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों तरफ सैकड़ों पौधे रोपित किए गए हैं जिनमें पीपल,नीम,जामुन,पीलखन,सिरस, पापड़ी और सफेदा आदि प्रजातियों के पौधे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि कुछ पौधे गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित कृपाल आश्रम एवं बिजली घर के प्रांगण में भी लगाए गए हैं, पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ साथ गांव के पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भी सहयोग किया है। इस दौरान. मनजीत मंडार, विपिन गुर्जर, मॉमचंद सैनी, जयप्रकाश गुप्ता, सुरेश, डा0 प्रेम सैनी, विनोद गुर्जर, पंडित सुरेश, विनय शर्मा, संजय जाटव, दीपक जाटव, बसंत सागर, आशीष सागर, प्रेम सागर, मोहित लोधी और संजय लोधी आदि पर्यावरणप्रेमी मौजूद रहे।।